मनोहरपुर-संत अगस्तीन स्कूल दिवस पर वार्षिकोत्सव सह मिलन समारोह धूमधाम से मना.
मनोहरपुर: संत अगस्तीन स्कूल स्थापना दिवस 28 अगस्त के उपलक्ष्य पर सोमवार को संत अगस्तीन शिक्षा संस्थान मनोहपुर के तत्वधान में वार्षिकोत्सव सह मिलन समारोह का धूमधाम से मनाया गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि पेयजल विभाग के सहायक अभियंता सिद्धार्थ सौरभ कण्डुलना,अति विशिष्ठ अतिथि रेव.सामसुन कंडीर एवं आमंत्रित विशिष्ठ अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव,मुखिया ज्योतिष ओड़ेया,उपमुखिया प्रतोष यादव.विद्यालय के अध्यक्ष सह रेव.एंजेल कंडुलना रेव.प्रेमधान टोप्पो,रेव.मनोहर किंबो एवं विद्यालय के सचिव अरुण कुमार नाग के संयुक्त कर कमलों से संत अगस्तीन की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.तथा मशाल प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव सह मिलन समारोह का शुभारंभ किया गया.इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मार्च पास्ट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.जिसमें विजेता प्रतिभागियों एवं स्कूल के मेधावी टॉपर छात्रों को भी मुख्य अतिथि व सभी विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.साथ ही स्कूली बच्चों के अभिभावकों को भी अंगवस्त्र व छाता प्रदान कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सौरभ कण्डुलना ने अपने संबोधन में स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है.खेलकूद हो या पढ़ाई उसीके अनुरूप तैयारी करें.तथा अपने विद्यालय व् झारखंड प्रदेश का नाम रोशन करें.वहीं उन्होंने स्कूल दिवस समारोह पर शिक्षक शिक्षिकाओं समेत स्कूली बच्चों को शुभकामनायें व बधाई दिया.वहीं इस आयोजन के पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से आमंत्रित मुख्य एवं विशिष्ठ अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया.इस मौके पर संत अगस्तिन महाविद्यालय के प्राचार्य नेहरूलाल महतो.संत अगस्तीन उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक संजय डूंगडुंग,मेंसन तोपनों.वार्डेन इरुस खाखा.सहायक शिक्षक अयोध्या सिंह,सपन कुमार बोस.मंगल मसीह खाखा,बरदानी लुगून,अभिजीत नाग,ग्लोरिया जोजो,प्रेमीअनीता भुइयां,राजकिशोर महतो,अनमोल जोज़ो,थोमस लुगून,इरूश खाखा समेत विद्यालय के छात्र छात्रायें व अभिभावकगण उपस्थित थे.इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व शिक्षक थियोफ़िल हेंब्रोम व सुभाष नाग ने किया.