मनोहरपुर-दिव्यांग छात्र बामिया अंगरीया को,वैशाखी प्रदान किया गया.

मनोहरपुर: क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग के निर्देश पर गुरुवार को सरकार संचालित ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय मनोहरपुर के नवम वर्ग के दिव्यांग छात्र बामिया अंगरीया को वैशाखी प्रदान किया गया. वहीं इस दिव्यांग छात्र को वैशाखी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया है.जिसे शिक्षा विभाग के रिसोर्स शिक्षिका रेणु महंता ने दिया है.वैशाखी पाकर छात्र काफ़ी खुश है.विदित हो कि छात्र बामिया अंगरीया मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत सुदूर डिंबुली पंचायत के ग्राम तुमसाई का रहने वाला है.वहीं दिव्यांग छात्र बामिया अंगरीया ने भी अपने गुरुजन समेत उपस्थित शिक्षाकर्मियों का अभिवादन करते हुए उनको धन्यवाद दिया है.इस मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल संध्या सुरीन,सीआरपी शेखर चौधरी,सीआरपी गौतमचंद्र प्रधान एवं अर्जुन केरकेट्टा उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.