मनोहरपुर-चिड़िया से बोल बम कांवरियों का जत्था,बाबा धाम के लिए हुए रवाना
मनोहरपुर:चिड़िया से बोल बम कांवरियों का जत्था देवघर(बाबा धाम) के लिए मनोहरपुर स्टेशन पंहचें.सभी बोल बम कांवरियों का दल विशाल यादव के अगुवाई में मंगलवार शाम डाउन दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण विहार एक्सप्रेस ट्रेन से बाबा धाम के लिए रवाना हुए.वहीं चिड़िया से बोलबम शिवभक्तों का जत्था देवघर बाबा बैजनाथ धाम जाने के लिए चिड़िया स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा आरंभ किया.बाबा धाम देवघर जाने वाले में दर्जनों से अधिक लोग इस दल में शामिल है.इन सभी कांवरियों के जत्थाओं का नेतृत्वकर्त्ता विशाल यादव ने कहा कि सभी कांवरियें कल सुबह यानी बुधवार को सुल्तानगंज से गंगा जल उठा कर के बाबा धाम के लिए पैदल रवाना होंगे.वहीं बाबा धाम जाने वाले मुख्य रूप से बोल बम कांवरिया विशाल यादव,पंकज मल्लिक,जितेंद्र पांडे,संतोष कुमार,मिथलेश सिंह,सुशील सांडील,रमेश नाग,दीप माल्या नाग,मनीष दास ,सारथी तांती,रोशनी बरराइक,मुस्कान लोहार,बाबूलाल गोप,मनोज दास समेत दर्जनों कांवरिया बम मौजूद थे.photo:-kanwariya ka jatha bol bam jate hue