मनोहरपुर-ट्रेन से गिरकर महिला हुई गंभीर,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर: मनोहरपुर और जराईकेला स्टेशन के बीच पौल संख्या 374-30/31 के समीप एक महिला आज बुधवार सुबह ट्रेन से गिर गई.वहां बेहोशी की हालात में वह माहिल पड़ी हुई थी.आरपीएफ़ पुलिस के मुताबिक़ घायल महिला का नाम 32 वर्षीय फुलवारी पिता जादु,घर का पत्ता थाना जामदा ग्राम पंडराशाली की रहने वाली है.चूंकी आज सुबह ड्यूटी के दौरान एक आरपीएफ जवान ने उक्त महिला को वहां पड़ा देखा.तत्काल उसे 104 एंबुलेंस के मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.इस घटना को लेकर आरपीएफ़ पुलिस अग्रेतर कारवाई कर रही है.