मनोहरपुर-शहीद सिंगराय होनहागा को,मंत्री जोबा मांझी समेत कार्यकर्त्ताओं ने दी श्रद्धांजलि.
मनोहरपुर: झारखंड राज्य आंदोलनकारी एवं झामुमो नेता स्व.सिंगराय होनहागा के शहादत दिवस पर शुक्रवार को लाईलोर चौक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला कल्यान,बाल विकास सह सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में झारखंड आंदोलनकारी एवं झारखंड पार्टी(डी)के पूर्व वरिष्ठ नेता अशोक वर्मा उपस्थित थे.इस मौक पर मंत्री जोबा मांझी व् झारखंड आंदोलनकारी नेता अशोक वर्मा एवं पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने शहीद सिंगराय होनहागा को नमन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया.वहीं सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जोबा मांझी ने कहा कि शहीद सिंगराय होनहागा का अलग झारखंड राज्य बनाने में उनका अहम् योगदान रहा है.तथा जल जंगल ज़मीन व शोषण के ख़िलाफ़ संघर्ष करते हुए शहीद हो गए.वे पार्टी के सच्चे सिपाही थे.उनके सपनों के झारखंड बनाने में हम सभी को मिलकर उनके सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.उन्होंने राज्य के हेमंत सरकार के उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण जनकल्यानकारी योजना समेत अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क,पुल पुलिया आदि विभिन्न विकास कार्यों के बारे जानकारी दिया.वहीं झारखंड आंदोलनकारी नेता अशोक वर्मा ने कहा कि वे स्वंय शहीद देवेंद्र मांझी व स्व.सिंगराय होनहागा के समकालीन रहे साथीयों के संग कंधा से कंधा मिलाकर जल जंगल ज़मीन और अलग झारखंड राज्य के लिए उनके साथ आंदोलन किया हूँ.चूंकी इस आंदोलन में कई आंदोलनकारी नेता शहीद हुए. उन्होंने कहा कि शहीद परिवार के लोग़ों को उचित सम्मान मिलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.इस मौके पर कई वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया.इस मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मानुएल बेक.रौशन मूर्मू,अमर महतो,अज़हर अली,मो.उमर,दुबराज किंबो,बिनोद सिंह,नागेंद्र महतो.मधु लोहार.बहादुर मूर्मू समेत सैकडों की संख्या में ग्रामीण महिलायें,पुरुष व युवागण उपस्थित थे.