मनोहरपुर- गीतांजलि ट्रेन से गिरने से यात्री गंभीर रूप से घायल.टाटा रेफर
मनोहरपुर: सोमवार को चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर डाउन गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने से एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.इस दुर्घटना में उस व्यक्ति का बांया पांव कट गया है.घायल व्यक्ति टाटानगर का रहने वाला है.वह व्यक्ति गीतांजलि ट्रेन से आगे से टाटानगर के लिए आ रहा था.जब ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन पर रुकी तो वह ट्रेन से नीचे प्लेटफार्म पर उतर गया.थोड़ी देर बाद रुकने के बाद गीतांजलि ट्रेन अपने गंतव्य के लिए चक्रधरपुर स्टेशन से छूटने लगी तो वह यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने लगा.इस दौरान उनका असंतुलन बिगड़ गया.जिससे वह यात्री उक्त ट्रेन के नीचे आ गया.जिससे वह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं चक्रधरपुर आरपीएफ़ पुलिस की मदद से उस घायल यात्री को चक्रधरपूर रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर(टाटानगर)रेफर कर दिया गया है.