मनोहरपुर-फाइलेरिया मुक्ति अभियान को लेकर,ज़िला स्तरीय अनुश्रवण टिम का सारंडा दौरा.
मनोहरपुर: फ़ाइलेरिया मुक्ति अभियान कार्यक्रम के निरीक्षण को लेकर गुरुवार को ज़िला स्तरीय अनुश्रवण टिम मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत सारंडा क्षेत्र का दौरा किया.जिसमें छोटानागरा,झारबेड़ा,टोंटोगड़ा आदि क्षेत्रों में चल रहे इस अभियान का निरीक्षण कर ज़िला टिम के द्वारा फ़ाइलेरिया के रोकथाम के लिए ग्रामीणों को एमडीएम दवा खाने के लिए जागरूक किया गया.वहीं इस संबध में मनोहरपुर सीएचसी में ज़िला अनुश्रवण टिम के द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई.साथ ही फ़ाइलेरिया मुक्ति अभियान के बारे सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को इस संबद्ध में कई दिशा निर्देश दिए.इस मौके पर उपस्थित ज़िला टिम में शामिल ज़िला कंसल्टिंग अधिकारी शशीभूषण महतो ने कहा कि फ़ाइलेरिया मुक्ति अभियान वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिनांक 10 से 25 अगस्त तक चलाया जा रहा है.इस अभियान को सफल बनाने में सभी सहिया,सेविका समेत स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है.साथ ही इनके द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर लोगों के बीच जाकर उन्हें फ़ाइलेरिया रोधी दवा का वितरण एवं दवा खाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि फ़ाइलेरिया रोग मच्छरों के काटने से होता हैं. तथा इसके बचाव हेतु योग्य लोगों को एमडीएम दवा खाने के लिए आवश्यक रूप से ज़ोर दिया गया.ताकी सभी के सहयोग से ज़िला से फ़ाइलेरिया रोगों का उन्मूलन हो सके.इस मौके पर मनोहरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.अनिल कुमार,कंसल्टेंट शशीभूषण महतो,डीपीओ संजय मंडल,बीएएम यशवंत कुमार,मलेरिया निरीक्षक हरविंदर कुमार एसडीसी साहिल गुप्ता,ब्लॉक इंटोमॉलजिस्ट सुपर्णों राय समेत स्वास्थ्यकर्मीगण उपस्थित थे.