मनोहरपुर-सारंडा हतनाबुरू में यूनिसेफ के सहयोगी संस्था,सीएसडब्लूआर द्वारा स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित.

मनोहरपुर : प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंतर्गत दीघा पंचायत के ग्राम हतनाबुरु में गुरुवार को यूनिसेफ के सहयोगी संस्था (सीएसडब्ल्यूआर) के तत्वाधान में स्वास्थ्य संबंधित कार्यशाला आयोजित किया गया. इस शिविर में सारंडा क्षेत्र के काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे.जिसमें गर्भवती, धात्री महिलाओं के अलावा आम ग्रामीणों को पौष्टिक आहार एवं खान पान से संबंधित पोषण, स्तनपान, हाथ धोने का तरीका, एवं स्वास्थ्य से संबंधित साफ - सफाई आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.साथ ही ग्रामीण परिवेष में गुजर बसर कर रहे परिवारों को आर्थिक स्थिति को सुधारने की सीख दी गई.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के जन्म से 6 माह तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाएं.जिससे उन बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ाने में मदद मिल सके.इस बैठक में मुख्य रूप से सी एस डब्ल्यू आर के सोशल मोबिलाइजर जयराम मांझी तथा हतनाबुरु ग्राम के मुण्डा सुखराम हांसदा, बुधराम सिध्दू समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील