मनोहरपुर-पोषैता गणमौर में एक दिवसीय फुटवॉल प्रतियोगिता का,जीप सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव ने किया उद्घाटन.
चक्रधरपुर टाइगर क्लब विजेता घोषित.मनोहरपुर: सहारा कल्ब गणमौर द्वारा रविवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता खेल का पोषैता गणमौर फ़ुटवॉल मैदान में आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर(भाग-2) जिला परिषद सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष रंजित यादव व मुखिया अतेन सुरीन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर फुटवॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि रंजित यादव ने खिलाड़ियों का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार व जीत सामान्य प्रक्रिया है.इससे खिलाड़ियों को हताश होने की ज़रूरत नहीं है.कहा कि बल्की अपनी प्रतिभा को वेहतर बनाने में कड़ी मेहनत व अनुशासित ढंग से खेलने की आवश्यकता है.उन्होंने आयोजन समिति को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयोजन को लेकर बधाई व् शुभकामनायें दी.वहीं इस खेल में भाग ले रहे टिमो के विच खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.जिसमें विजेता एवं उपविजेता घोषित टिम इस प्रकार है.प्रथम स्थान पर चक्रधरपुर टाइगर क्लब एवं द्वितीय स्थान पर उपविजेता टिम फ़्रेंड्स कल्ब,.तृतीय स्थान पर भरत ब्रदर्स एवं चतुर्थ स्थान पर सुरीन ब्रदर्स टिम है.मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि रंजित यादव व विशिष्ठ अतिथि मुखिया अतेन सुरीन के द्वारा विजेता एवं उपविजेता रहे सभी टिम को पुरस्कार के रूप में खस्सी एवं नगद राशी क्रमश: 6000,4000,3000 एवं 2000/₹.प्रदान कर सम्मानित किया गया.वहीं खेल शुभारंभ करने से पूर्व आयोजन समिति द्वारा मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया.इस मौके पर पोषैता स्टेशन प्रबंधक रंजन कुमार पात्रो एवं आयोजन समिति सहारा कल्ब गणमौर के प्रमुखकर्ता दिलीप कुमार महतो,रमेश तिर्की,अरिल महतो,जलेश तिर्की, मंसुराम गोप.बुद्धदेव तिर्की समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.