मनोहरपुर-लेबर ले जा रहे बस ने,मीनाबाज़ार फॉरेस्ट चेक नाका गेट को किया क्षतिग्रस्त.
मनोहरपुर: मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग मीनाबाजार स्थित फ़ॉरेस्ट चेक नाका गेट को वीती रविवार देर रात लेबर ले जा रहे एक यात्री बस द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया.जिससे उस बस के आगे का शीशा व बॉडी क्षतिग्रस्त हो गया.इस दुर्घटना में सिर्फ़ बस चालक के सिर पर चोट आई हैं.इस घटना के बारे मिली जानकारी के मुताबिक़ बस संख्या एम एच 09 सी भी 1242 झारखंड के गुमला ज़िला कामडरा से लेबर लेकर गोवा जा रहा था.चुंकी उस बस को मीनाबाजार चौक से दांए रास्ते की ओर मुड़ना था.जो राउरकेला की ओर जाता है.किंतु रात होने के कारण बस चालक सीधा बांए की तरफ़ माइंस जाने वाले रास्ते पर मोड़ दिया.बस रफ़्तार होने के चलते बस चालक मीनाबाजार स्थित फ़ॉरेस्ट चेक नाका गेट को टक्कर मार दिया.जिससे फ़ॉरेस्ट चेक नाका का गेट व बस का आगे का बॉडी और शीशा क्षतिग्रस्त हो गया.वहां ड्यूटी में तैनात फ़ॉरेस्ट विभाग के कर्मी ने वहां पंहुच कर उक्त बस को रोक दिया. बस चालक ने अपनी ग़ल्ती को स्वीकार करते हुए गेट की मरम्मती के लिए हर्जाने के तौर पर विभाग को आर्थिक दंड दिया.इसके बाद उस बस को रात में ही छोड़ दिया गया.