मनोहरपुर-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आगमन को लेकर,भाजपा विधानसभा स्तरीय मंडल बैठक आयोजित.
मनोहरपुर: शुक्रवार को मनोहरपुर सार्वजनिक धर्मशाला में भाजपा का मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय बैठक मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की की अध्यक्षता में हुई.बैठक में ज़िला भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूरी,पूर्व विधायक गुरुचरण नायक.पूर्व विधायक जवाहर बानरा,ज़िला महामंत्री प्रताप कटियार,जगदीश पिंगुआ एवं विधानसभा स्तरीय सम्मानित पदाधिकारी व् सदस्य समेत सभी बूथ अध्यक्ष,संयोजक,सदस्यगण एवं सभी मोर्चा के अध्यक्ष व सदस्यगण शामिल हुए.जिसमें पार्टी संगठन एवं विभिन्न विंदुओं पर चर्चा के अलावा विशेष रूप से आगामी 22 सितंबर को गोइलकेरा पार्लीपोष में आयोजित भाजपा का संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी शिरकत करेंगे.तथा उनके आगमन को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई.तथा इस आयोजन को लेकर भव्य तैयारी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उसीके अनुरूप पार्टी कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारी दी गई.इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्रकुमार डागा,रामेश्वर तैसूम,आलोक रंजन सिंह,किशोर डागा.शिवा बोदरा,अमित डागा,इंद्रजीत समद,अमरेश प्रधान,सुनील गुप्ता,केदार नायक,दिनेश सुरीन,संतोष सिंहदेव,गोपाल गंझु,संजय सिंह,रोबी लकड़ा, राजेश महतो.सुमित महतो,दशरथ पूर्ती.कैलाश गुप्ता समेत मनोहरपुर विधानसभा स्तरीय सभी सम्मानित पार्टी के सदस्यगण उपस्थित थे.