मनोहरपुर-मधुमक्खी काटने से एक और गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: मंगलवार शाम मधुमक्खी के काटने से गंभीर अवस्था में एक ग्रामीण व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में उसका इलाज चल रहा है.पीड़ित व्यक्ति 50 वर्षीय शंभूनाथ महतो मनोहरपुर थाना अंर्तगत ढिपा पंचायत के ग्राम बड़पोष का रहने वाला है.उसके परिजनों ने बताया की वह बकरी चराने के लिए गांव के समीप जंगल वनगोड़ा गया हुआ था.तभी जंगली झाड़ियों में चर रहे एक बकरी को मधुमक्खी ने बुरी तरह काट लिया.और वह बकरी वहां से भागकर अपने मालिक के समीप पहुंच गई.तभी मधुमक्खी का दल उसके मालिक को भी बुरी तरह से काट दिया.जिससे उसके चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों को भी गंभीर रूप से ज़ख़्मी कर दिया.उसे उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहां उनका इलाज चल रहा है.