मनोहरपुर-आरबीसी संचालन समिति का गठन,अध्यक्ष बने रंजित यादव,सचिव बने राजेश लागुरी.
मनोहरपुर: शनिवार को बालिका(आरबीसी) झरिया टोला ख़ुदपोष में एस्पायर संस्था द्वारा विभिन्न विंदुओं पर एक बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में प्रखंड के मुखिया,पंचायत जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण अभिभावकगण उपस्थित थे.यह बैठक जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में हुई.जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा उपस्थित लोगों के परिचय के साथ शुरू किया गया. मुख्य रूप से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ड्रॉपआउट बच्चों को सरकारी स्कूलों में पुनः विद्यालय में नामांकन के दौरान आने वाले विसंगतियों पर चर्चा हुई.इस संबध में आरबीसी ,एफ एल एन एवं एनआरबीसी पर विशेष चर्चा के अलावा आरबीसी संचालन हेतु समिति के गठन करने के बारे भी चर्चा किया गया.वही इस बैठक को एस्पायर संस्था के ज़िला कॉर्डिनेटर जी.नरेश द्वारा आरबीसी के उद्देश्य और उनके कार्यों के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी.उन्होंने कहा कि इस संस्था बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आरबीसी का संचालन कर रहे हैं.आरबीसी में वैसे बच्चों को रखा जाता है और उनको उम्र के सापेक्ष शिक्षा प्रदान कर विद्यालय से जोड़ने का कार्य करती है.जो बच्चों का नाम अंकित या ड्रॉपआउट बच्चे है.एफ एलएन पर चर्चा- प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय में इस बार संस्था के द्वारा एफएलएन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें एक-एक एफएलएन वॉलिंटियर नियुक्त किया गया है.जो विद्यालय को सपोर्ट के लिए कार्य करती है.एन आर बी सी पर चर्चा - प्रखंड में चल रहे एनआरबीसी केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें ड्रॉपआउट और नेवर इनरोलमेंट बच्चों को उम्र सापेक्ष दक्षता देकर विद्यालय से पुनःजोड़ा जाना है.इन उद्देश्यों को पूरा करने हेतु बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा सर्वसम्मती से आरबीसी संचालन समिति का गठन किया गया.अध्यक्ष पद हेतु रंजित यादव जी का नाम कैलाश गुप्ता जी ने प्रस्ताव में रखा जिसमें बरंगा पंचायत के उप मुखिया के द्वारा इनका समर्थन किया गया.उपाध्यक्ष पद के लिए नंदपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन नायक जी का सर्व सहमति से चयन हुआ.और साथ ही जे एस एल पी एस बीआरपी एसडी आशा कुजूर संचयन उपाध्यक्ष के रूप में किया गया.तथा सचिव राजेश लागुरी का नाम प्रस्ताव किया गया.आरबीसी संचालन के लिए कर सलाहकार का चुनाव किया गया जिसमें नाम निम्नलिखित है- 1. कैलाश गुप्ता 2. उषा देवी उर्फ ख़ुशबू 3. विनीता गुप्ता4. श्याम धन पूर्ति.सदस्य के रूप में चयनित उनका नाम निम्नलिखित है- 1. बिरसा धनवार 2. आशा तिग्गा 3. मीना देवी 4. पूजा कुजूर 5. मंजू दास6. सुनीता तिवारी आदि.मौके पर मुखिया पूजा कुजूर.पंचायत समिति सदस्य उषादेवी उर्फ़ ख़ुशबू.मुखिया सुशीला संवैया,श्यामधन पूर्ती,एस्पायर ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश लागुरी.तबरेज़ अंसारी.आरबीसी प्रभारी लक्ष्मी महतो व मंजु संवैया समेत पंचायत जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.