मनोहरपुर-स्कूल क्लास में छात्रा की तबियत बिगड़ी,गंभीर सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: सोमवार को ईश्वर पाठक प्लस टू उच्च विद्यालय मनोहरपुर की ग्यारीवीं वर्ग की छात्रा का क्लास में अचानक तबियत बिगड़ गई.प्रिंसिपल संध्या सुरीन ने उसे फ़ौरन उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.पीड़ित छात्रा 17 वर्षीय पूजा खलखो नंदपुर डोंगाकाटा की रहने वाली है.मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में पीड़ित छात्रा का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि कमजोरी के चलते उसकी स्वास्थ्य बिगड़ गई थी.अब चिंता की कोई बात नहीं है.पीड़ित बच्ची का स्वास्थ्य में सुधार जारी है.