मनोहरपुर-सर्पदंश से दो व्यक्ति गंभीर,एक राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर: मनोहरपुर एवं आनंदपुर में ज़हरीले सांपो के काटने की घटना प्रायः आए दिन घटीत हो रही है.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में विगत एक माह के भीतर सांप काटने का दर्जनों से अधिक मामला सामने आया है.जिससे एक सप्ताह के भीतर दो लोगों की मौत हुई है.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सर्पदंश से पीड़ित दो व्यक्ति को उपचार के लिए भर्ती कराया गया.वहीं गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति 35 वर्षीय सालिन जोजो जो आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडरोबारू मेरालिकिर गांव का रहने वाला है.उसे प्राथमिक उपचार के बाद राउरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया ओपी थाना अंतर्गत चिड़िया टाउन में एक मजदूर को सांप ने काट लिया.38 वर्षीय मजदूर हाबिलउनी पूर्ती जोकी किरिबुरु का रहने वाला है.जिसका मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में चल रहा है.