मनोहरपुर-सर्पदंश से दो महिला एवं एक युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश से पीड़ित तीन मरिजों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं.दो मरिजों जिसमें एक महिला व एक युवक को वीती गुरुवार मध्य रात्रि में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहां दोनों मरिजों का इलाज चल रहा है.पीड़ित महिला मूंगली खलखो 22 नंदपुर बुड़ाहूड़ी एवं समीर प्रजापति 32 मनोहरपुर का रहने वाला है.घटना के बारे स्वंय मूंगली खलखो ने बताया कि वह वीती रात एक बजे लघुसंका के लिए घर से बाहर निकल रही थी.तभी घर के अंदर ही एक ज़हरीले चित्ती सांप ने उसके दाँए पैर में काट लिया.उसे रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं वीती रात दुकान बंद करने के दौरान समीर प्रजापति को भी सांप ने काट लिया.उसे भी वीती रात को भर्ती कराया गया.वहीं आज शुक्रवार को भी एक अन्य महिला को खेत में धान रोपाई के दौरान सांप ने उसके दांये हांथ में काट लिया.35 वर्षीय महिला नामानी जोजो रायकेरा गांव की रहने वाली है.उसे भी आज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में तीनी सर्पदंश पीड़ित मरिजों का इलाज चल रहा है.