मनोहरपुर-गुमशुदा मंद बुद्धी युवक कोआरपीएफ पुलिस ने किया बरामद,परिजनों को किया हवाले.

मनोहरपुर: विगत चार दिनों से गुमशुदा मंद बुद्धी युवक को मनोहरपुर आरपीएफ़ पुलिस आज सुबह गोइलकेरा स्टेशन में कुर्ला शालीमार 29 डाउन एक्सप्रेस से बरामद किया है.वहीं मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा मंद बुद्धी युवक को मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस ने उसके परिवार को सही सलामत सौंप दिया है.विदित हो कि मनोहरपुर 20 खोली निवासी प्रेमकुमार सिंह का 19 वर्षीय पुत्र कुणाल कुमार दिनांक 23 अगस्त दिन बुधवार शाम से लापता हो गया था.तथा इस संबध में मनोहरपुर लोकल थाना में परिवार के द्वारा गुमशुदा युवक के बारे रिपोर्ट दर्ज कराया गया था.चूंकि युवक के गुमशुदगी का न्यूज़ वायरल होने पर लोगों को जानकारी हुई.तथा आज रविवार सुबह मनोहरपुर के कुछ युवकों ने मनोहरपुर स्टेशन पर खड़ी 29 डाउन कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन में उस युवक को आगे से आते हुए उक्त ट्रेन में बैठा देखा.तबतक मनोहरपुर से ट्रेन छूट चुकी थी.वहीं चश्मदीद युवकों ने मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस को इसकी सूचना दे दी.जिससे आरपीएफ पुलिस हरकत में आई और इसकी सूचना गोइलकेरा स्टेशन में अपने आरपीएफ स्टाफ़ को दिया गया.वहीं गोइलकेरा स्टेशन में उक्त ट्रेन के रुकने के बाद आरपीएफ स्टाफ़ द्वारा ट्रेन में छानबीन शुरू कराया गया.इस दौरान आरपीएफ़ पुलिस द्वारा उक्त ट्रेन पर बैठे उस युवक को बरामद कर लिया गया.तथा इसकी सूचना मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस व मनोहरपुर लोकल पुलिस को भी दे दी गई.इसके बाद उस युवक को गोइलकेरा से मनोहरपुर लाया गया.तथा गुमशुदा युवक को मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस ने उसके परिवार को बुलाकर उनके हवाले कर दिया है.वहीं आरपीएफ पुलिस की त्वरित कारवाई व सूझबुझ से स्थानीय लोगों में काफ़ी प्रशंसा हो रही है.वहीं गुमशुदा युवक के परिवार वालों ने भी लोकल पुलिस व मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.