मनोहरपुर-गणेशोत्सव सह मेला की तैयारी अंतिम चरण पर,18 सितंबर से आयोजन प्रारंभ.

मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िला के प्रसिद्ध मनोहरपुर का गणेशोत्सव सह मेला का भव्य आयोजन की तैयारी अंतिम चरण पर है.मुंबई के लालबाग के तर्ज़ पर बने विशाल गणेश प्रतिमा बन कर पूजा पंडाल में स्थापित किया गया है.वहीं गणेश प्रतिमा की पूजा अनुष्ठान के लिए निर्मित भव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल का काम अंतिम चरण पर है.साथ ही बारह दिवसीय आयोजित गणेश मेला में विभिन्न प्रकार के स्टॉल समेत बिजली झूला,डिस्को झूला,ड्रेगन ट्रेन,मौत का कुंवा,मैजिक शो आदि बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक आइयटम लगाया गया है.जैसे जैसे गणेश मेला नज़दीक आ रही है.विशेषकर बच्चों में उत्साह दोगुना बढ़ गया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.