मनोहरपुर-इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान कार्यक्रम का हुआ समापन,गर्भवती महिला व बच्चों समेत 260 लाभान्वित हुए.

मनोहरपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व ज़िला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का समापन शनिवार को हुआ.इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान प्रखंड के सुदूरवती सारंडा समेत मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर चलाया गया.इस दौरान 0-5 वर्ष के बच्चों को ओपीभी 0,एचईपी बी,बीसीजी,डीपीटी बूस्टर 1,विटामिन ए 2,एमआर 2,,जेई 2,व ओपीभी बूस्टर का टीकाकरण किया गया.साथ ही उन्हें विभिन्न रोगों के रोकथाम के लिए टीका लेना आवश्यक एवं लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया.तथा बच्चों को लगने वाली टीका एवं गर्भवती महिलाओं को लगने वाली टीका के बारे विशेष जानकारी एवं अपने निकट आंगनबाड़ी केंद्रों से भी प्राप्त की जा सकती है.और उन बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में ले जाकर टीका लगाई जा सकती है.वहीं दिनांक 11 से 16 सितंबर तक चलने वाले इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान कि सफलता के बारे मनोहरपुर सीएचसी के बीपीएम यशवंत कुमार ने कहा कि मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंर्तगत अब तक प्राप्त टीकाकरण प्रतिवेदन के अनुसार गर्भवती माता-70 एवं 0-5 वर्ष के 190 बच्चों टीकाकरण किया गया.वहीं इस कार्य में सभी एएनएम,सहिया साथी एवं स्वास्थ्यकर्मीयों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.