मनोहरपुर-घाघरा हॉल्ट रेल टेका आंदोलन में 36 कुड़मी आंदोलनकारियों पर नामजद प्राथमिकी, 19 गिरफ्तार.

मनोहरपुर:आदिवासी कुड़मी समाज को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने के मद्देनज़र 20 सितंबर को आयोजित अनिश्चितकालीन घाघरा हॉल्ट (मनोहरपुर) में रेल चक्का जाम के दौरान रेल परिचालन पूरी तरह ठप्प कर दिया गया.तथा दिन भर शांतिपूर्ण चक्का जाम के बाद रात लगभग 9:30 बजे पुलिस व प्रदर्शन कारियों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. इसके जवाब में प्रदर्शन कारियों ने भी जमकर पत्थरबाजी की. इस घटना में मनोहरपुर बीडीओ.एसडीपीओ एवं दर्जनों पुलिसकर्मी व प्रदर्शनीकारी भी घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने कुल 36 लोगों के खिलाफ मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया है. इसमें अब तक 19 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि एसडीओ चक्रधरपुर ने धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी थी. लोगों से अनावश्यक नाजायज मजमा नहीं लगाने की माइक से एनाउंस किया गया था. इसके बावजूद सुबह 8 बजे से रेलवे ट्रैक पर हजारों की संख्या में पुरुष, महिलाएं, बूढ़े और बच्चे बैठ गए थे. इसके रेल गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था. रात्रि करीब 9 बजे के आस-पास ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट ने बताया कि केन्द्रीय कमिटी द्वारा सरकार से वार्ता होने की तिथि के पश्चात अन्य जगहों पर आन्दोलन समाप्त किया जा चुका है.इस दौरान रात्रि करीब 9:15 बजे के आस-पास भीड़ का नेतृत्व कर रहे अमित महतो ने कहा कि रेल एवं जिला प्रशासन आन्दोलन को विफल करना चाहता है. लोगों को उकसा दिया गया. इसके बाद 9:30 बजे आन्दोलनकारियों ने मजिस्ट्रेट/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल पर लाठी-डंडा एवं रेलवे ट्रैक से पत्थर उठा कर मारना शुरू कर दिया. इस घटना में ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी घायल हो गये हैं. ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट ने 36 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी तथा अन्य अज्ञात आन्दोलनकारियों के विरुद्ध मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:-अमित महतो,रघुनाथ महतो,मनोज रंजन हिंदवार,रूपन महतो,सुकेश्वर महतो,विश्वानाथ महतो,जगबन्धु महतो,प्रशांत कुमार महतो,मिश्रीलाल महतो,बनेश्वर महतो,भीमसेन महतो,राजू महतो,निरज कुमार महतो,सुमित महतो,हलधर महतो,अजीत महतो,अनूप महतो.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.