मनोहरपुर/आनंदपुर -थाना में महिला की गुमशुदगी को लेकर,परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट.

मनोहरपुर: आनंदपुर थाना में मंगलवार शाम को परिजनों के द्वारा गुमशुदा महिला की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.गुमशुदा महिला का नाम नंदनी देवी 45 वर्षीय पति स्व. नवीनचंद्र दास,ग्राम-समीज पो.-थना-आनंदपुर ,ज़िला पश्चिम सिंहभूम की रहने वाली है.विदित हो कि इस महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.यह महिला दिनांक 18:09:2023 यानी कल सोमवार को दोपहर 12 बजे से लापता है.परिजनों के मुताबिक़ महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.कल दोपहर 12 बजे से ही घर से कहीं निकल गई है.जबकि गुमशुदा महिला के परिवार वालों ने अपने स्तर से मनोहरपुर व आनंदपुर व आसपास क्षेत्र में अपने रिश्तेदारों.परिचितों व कई लोगों से भी पूछताछ किया गया.तथा सभी संभावित ठिकानों में जाकर पत्ता लगाया.किंतु उस महिला का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.बावजूद महिला का परिवार वालों के द्वारा खोज बीन जारी है.वहीं महिला की गुमशुदगी से घरवालों का बुरा हाल है.यदी यह महिला कहीं दिखाई पड़ता है तो इस नंबर पर सम्पर्क करने की अपील की गई है.मनोज दास,जिनका कॉनटेक्ट मोबाईल नंबर इस प्रकार है(9798486692)

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.