मनोहरपुर-घाघरा हॉल्ट के घटना में दर्जनों गिरफ्तार,पुलिस घटना स्थल से आधा दर्जन से अधिक लावारिस वाहनों को किया जब्त.
मनोहरपुर: कुड़मीयों को एसटी में शामिल करने के लिए बुधवार को मनोहरपुर घाघरा हॉल्ट में प्रदर्शन कारियों से हुई झड़प के बाद पत्थरबाज़ी व लाठी चार्ज की घटना को लेकर प्रशासन काफ़ी गंभीर है.चूंकि इस घटना के दौरान मनोहरपुर बीडीओ.एसडीपीओ एवं दर्जन भर पुलिस के जवान भी घायल हो गए थे.इस घटना को लेकर ज़िला पुलिस व रेल पुलिस जांच में जुटी हुई है. जबकी इस घटना में शामिल मुख्य नेतृत्वकर्ता प्रदर्शन कारियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने इस मामले में आज दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है.तथा घाघरा हॉल्ट के समीप प्रदर्शन कारियों का वहां पड़े एक कार,एक टेम्पो व सात दोपहिया वाहन समेत नौ वाहनों को ज़ब्त किया गया है.इस संबंध में मनोहरपुर पुलिस क़ानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रेतर कारवाई कर रही है.वहीं पुलिस द्वारा संपूर्ण कारवाई के बाद इस संबध में कल प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगी.