सोनुआ-भाजपा का संकल्प यात्रा में पहुंचें बाबूलाल मरांडी,जनसभा को किया संबोधित.
मनोहरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ के महुलडीहा मैदान में संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से फेल है.झारखंड में लुटेरों को बचाने में लगे हुए हैं ,जब ईडी नोटिस देती है तो कहते है कि हमे भाजपा परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार काम करने के लिए बनी ही नही. ये ठगबंधन सरकार केवल परिवार के साथ मिलकर राज्य को लूटने केलिए, भ्रष्टाचार के लिए बनी है जो लगातार दिखाई पड़ रहा है. आज विकास योजनाओं में कमीशनखोरी बंद हो जाएगा तो निश्चित झारखंड का विकास होगा.झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गरीबों का अनाज दुकानों तक नही पहुँचा पा रहे.अनाज के गेंहू चावल तक बेच कर अपना तिजोरी भरने का काम किया जा रहा है.गरीब का राशन कार्ड में किसी का नाम छूट गया है तो इसमें भी सरकार पैसा वसूल करती है.आज पुलिस को वसूली करने में लगा दिया है नदी नालों से बालू बेच रहे है. लेकिन कार्रवाई कहीं नहीं हो रही है. श्री मरांडी गुदड़ी प्रखण्ड में वर्ष 2020 में हुए बुरुगुलिकेरा नरसंहार का जिक्र किया और कहा कि हेमंत सोरेन के सरकार विफल है.आज हर जगह अपराध बढ़ गया है.आज देश की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं.भाजपा महिला सशक्तिकरण केलिए संकल्पित और समर्पित है. महिलाओं के सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक उत्थान केलिए लगातार प्रयास किए जा रहे.बैंकों में गरीबो का खाता भी खुलवाया हैं . महिलाओं के इज्जत की रक्षा के लिए पूरे देश मे शौचालय बनवाया हैं,उन्होंने कहा कि गरीबों का हित के लिए विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा योजना लांच किया जिसमें पूरे देश मे कामगारों के लिए बढ़ाई व मिस्त्री मोची को कम दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.रक्षाबंधन में गरीब माँ बहनों के लिए गैस का काम 200 रुपया कम कर उपहार दिया हैं.कोरोना काल में फ्री अनाज दिया.उन्होंने नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री जी को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह भारत के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय है.महिलाओं के लिए राज्यसभा व लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास कराया गया है. अब महिला और आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि आज इस अवसर पर संकल्प ले आने वाले दिनों में झारखंड को अपराध मुक्त बनाना है . उन्होंने कहा कि आज सभी भ्रष्टाचारी मोदी जी के खिलाफ एकजुट हो रहे. उन्हे अपने परिवार और पैसे की चिंता सता रही। लेकिन जनता को देश के लिए एकजुट होना है. उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने और विधानसभा में भाजपा के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया. इससे पहले सोनुआ पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भाजपाईओं ने फूलों का माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, पूर्व विधायक गुरु चरण नायक,जेबी तुबिद ,भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक सारंगी, भाजपा जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, संजू पांडे सहित हजारों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.जिप सदस्य सहित दर्जनों लोगों ने भाजपा का थामा दमनगुदड़ी प्रखंड जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि रमेश लुगुन समेत दर्जनों लोगो ने भाजपा में शामिल हुए . सभी लोगों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने फूल माला पहनकर पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया.