मनोहरपुर-चिड़िया डीएवी की छात्रा की मौत से,चिड़िया में छाया मातम.
मनोहरपुर: चिड़िया डीएवी स्कूल के नौवीं की छात्रा रूही बड़ाईक की कल दोपहर राउरकेला अस्पताल में मौत हो गई.छात्रा की आकस्मिक मौत की खबर से चिड़िया में मातम छा गया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक छात्रा के पिता विक्रम बड़ाईक चिड़िया(सेल)के स्प्लाई कर्मी है.एवं चिड़िया हिरजिंग हाटिंग टोला के रहने वाले है.चिड़िया डीएवी स्कूल में कल शनिवार को अर्धवार्षिक परीक्षा का अंतिम परीक्षा कंप्यूटर विषय का था.चूंकि अंतिम परीक्षा में वह छात्रा शामिल भी नहीं हो पाई थी.अचानक उसकी तबियत अधिक ख़राब होने पर परिवार वालों ने उसे चिड़िया सेल अस्पताल में भर्ती कराया था.कल सुबह उसे इलाज के लिए राऊरकेला ले जाया गया.वहां उसकी दोपहर में राऊरकेला स्थित लाईफ़ लाईन अस्पताल में मौत हो गई.वहीं छात्रा की मौत की खबर से विद्यालय के शिक्षाकर्मी व छात्र समेत उनके क्लास के सहपाठी छात्र-छात्रायें काफ़ी आहत है.वहीं मृतक छात्रा का अंतिम संस्कार परिवार एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में चिड़िया स्थित कब्रिस्तान में रविवार दोपहर करीब 02:00 बजे कर दिया गया है.