मनोहरपुर-निर्माणाधीन दुर्गा प्रतिमा खंडित,साज़िश या स्वयं सहायक मूर्तिकार शामिल.
मनोहरपुर: मनोहरपुर लाइनपार दुर्गा पूजा पंडाल में बन रही दुर्गा प्रतिमा आज सुबह खंडित पाया गया.इस खबर से पूजा समिति व स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस भी वहां पहुंच गई.वहीं मूर्ति तोड़ जाने का किसकी साज़िश है.अबतक पुख़्ता जानकारी नहीं मिल पाया है.पुलिस इस गंभीर मामले को लेकर जानकारी जुटाने में लगी हुई है.वहीं दुर्गा प्रतिमा का निर्माण कर रहे मुख्य शिल्पकार विधान बेरा ने अपने ही सहायक शिल्पकार लालू दास पर मूर्ति तोड़ जाने का आरोप लगाया है.मिली जानकारी के मुताबिक़ मामला पैसा लेन-देन का है.विदित हो कि लालू दास पश्चिम बंगाल दीघा का रहने वाला है.वह डेढ़ माह से मनोहरपुर में रहकर मूर्ति बनाने का काम कर रहा है.उसने अपने मालिक मुख्य शिल्पकार विधान बेरा से अपने दीघा स्थित अपने परिवार को कुछ पैसा वहां देने की बात कही थी.शायद पैसा नहीं दिए जाने को लेकर वह नाराज़ था.तथा वह दो दिन से मूर्ति कार्य भी नहीं कर रहा था.आज सुबह ट्रेन पकड़कर वह अपने घर दीघा रवाना हो गया.इधर दुर्गा प्रतिमा समेत अन्य मूर्ति के खंडित होने की सूचना मिलने पर वहां भीड़ जमा हो गई मौके पर मनोहरपुर पुलिस भी आ गई.वहीं मुख्य शिल्पकार विधान बेरा जो कि वह भी दीघा का ही रहने वाला है.उसने पुलिस से कहा कि यह सब उसी युवक लालू दास का काम है.मूर्ति खंडित कर वह आज सुबह ट्रेन पकड़कर दीघा भाग गया है.वहीं उस युवक से दूरभाष में बात हुई तो उसने मूर्ति तोड़े जाने से साफ इंकार किया है.फिर किसने मूर्ति तोड़ी जबतक उस युवक से पुलिस पूछ-ताश नहीं कर लेती.जांच की दिशा में खुलासा नहीं हो पाएगा.वहीं इस मामले को लेकर मनोहरपुर पुलिस नज़र बनाई हुई है.