मनोहरपुर-डीएवी स्कूल सेल चिड़िया में हिंदी पखवाड़ा का समापन.

मनोहरपुर: डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसएल चिड़िया में गुरुवार को हिंदी पखवाड़ा का विधिवत समापन हुआ.मनोहर चिड़िया लौह अयस्क खदान बीएसएल चिड़िया के पर्सनल ऑफिसर श्वी पी खेस व डीएवी स्कूल के प्राचार्य एस के झा तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.अर्द्ध वार्षिक परीक्षा होने के बावजूद भी विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने सुलेख लेखन,स्वरचित कविता वाचन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन आदि हिंदी को समृद्ध करने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.वहीं विद्यालय के प्रतिभागी छात्र,छात्राओं जिसमें आकांशा मोहंती,साक्षी यादव,वैष्णवी कुमारी,अनुष्का यादव,अदिति तिवारी,शुभोश्री लुहार,प्रेयश कुमार,प्रियंका शर्मा,आराध्य पाठक आदि छात्र -छात्राओं अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कियाजिन्हें चिड़िया सेल(बीएसएल)के पर्सनल ऑफ़िसर वी पी खेस एवं चिड़िया डीएवी के प्राचार्य एस के झा,डी जेना,के के झा ने अपने करकमलों से पारितोषिक वितरण किया.वहीं विद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रमुख एवं वरिष्ठ शिक्षक करण सिंह ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में पर्सनल ऑफ़िसर वी पी खेस ,प्राचार्य एस के झा,डी जेना ने हिंदी को अपने व्यवहार की भाषा के रूप में अपनाने व हिंदी की लोकप्रियता विश्व स्तर पर लगातार बढ़ने की बात की.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.