मनोहरपुर/आनंदपुर-तिलींगदीरी में वारिश से घर गिरा.
मनोहरपुर-लगातार वारिश से आनंदपुर प्रखंड अंर्तगत झारबेड़ा पंचायत के ग्राम तिलींगदिरी में कच्चा पुराना घर गिर गया है.जिससे घर पर रखे सारा सामान भी दब गया है.घर के मालिक विजय तिग्गा ने बताया की इधर लगातार वारिश के चलते उनका पुश्तैनी पुराना कच्चा घर काफी कमजोर हो गया था.जिससे कल देर शाम उनका घर अचानक गिर गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.तथा घर का सारा सामान भी उसी में दबकर रह गया.जब उनका मकान गिरा उस वक्त घर के लोग बाहर थे.नहीं तो जानमाल का बड़ा नुक़सान हो जाता.उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है.साथ ही स्थानीय प्रशासन से स्थल का निरीक्षण कर उचित कारवाई करने का गुहार लगाया है.