मनोहरपुर-छत से गिरकर श्रमिक गंभीर,राउरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर: शनिवार देर शाम गंभीर हालात में एक श्रमिक को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल श्रमिक का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र कर दिया है.घायल श्रमिक 32 वर्षीय सुखराम कच्छप मनोहरपुर थाना ग्राम मनीपुर का रहने वाला है.मिली जानकारी के मुताबिक़ श्रमिक सुखराम घर निर्माण कार्य के दौरान घर के छत से गिर गया.जिससे शरीर के अन्य हिस्सो में अंदरूनी गंभीर चोट के अलावा उसके बांए कंधे की हड्डी टूट गई है.मनोहरपुर अस्पताल में उपचार के बाद उसे राउरकेला ले जाया गया है.