मनोहरपुर-घाघरा अनिश्चित कालीन रेल टेका डहर छेका आंदोलन को लेकर,प्रशासन हाई अलर्ट.
रेल चक्का जाम को देखते हुए कई ट्रेन रद्द,परिवर्तित रूट पर चलाने का निर्णय.
मनोहरपुर: अनुसूचित जनजाती में शामिल करने के लिए आंदोलनरत आदिवासी कुड़मी समाज का पूर्व निर्धारित रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम 20 सितंबर की तारीख़ जितनी क़रीब आ रहा है.वहीं ज़िला प्रशासन समेत स्थानीय प्रशासन भी चाक चौबंद है.तथा दूसरी ओर आदिवासी कुड़मी संगठन आंदोलन को धार देने में जुटे हुए है.वहीं इस आंदोलन को लेकर रेल प्रशासन समेत ज़िला प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है.इससे निपटने के लिए रेल व ज़िला प्रशासन भी हाई अलर्ट मूड में है.साथ ही इस दौरान किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना घटित ना हो प्रशासन भी विधिव्यवस्था के मद्देनजर उसी अनुरूप तैयार है.विदित हो कि आदिवासी कुड़मी समाज संघ रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के मद्देनज़र मनोहरपुर समीप घाघरा स्टेशन पर रेल एवं सड़क मार्ग जाम करने की घोषणा पूर्व से घोषित है.