मनोहरपुर-डोमलाई वज्रपात से ट्रांसफ़्रमर जला,दो सप्ताह से बिजली सेवा बाधित.
मनोहरपुर: सुदूरवर्ती सारंडा के डोमलाई गड़ा टोल में विगत दो सप्ताह से बिजली सेवा बाधित है.उस टोला का 25 के.वी का ट्रांसफ़्रमर दो सप्ताह से ख़राब पड़ा हुआ है.जिससे गांव में बिजली सेवा ठप्प है.ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है की उक्त ट्रांसफ़्रमर पर दो सप्ताह पूर्व आसमानी वज्रपात के गिरने से उक्त ट्रांसफ़्रमर जल गया है.जिससे बिजली सेवा पूरी तरह ठप्प हो गया है.जिससे विशेषकर स्कूली बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो गया है.तथा रात में बिजली के अभाव में ज़हरीले सांप,बिच्छू का भय लगा रहता है.जबकि ग्रामीणों ने बिजली विभाग को ख़राब पड़े ट्रांसफ़्रमर के बदले नया ट्रांसफ़्रमर देने की लिखित आवेदन दो सप्ताह पूर्व दिया गया है.किंतु दो सप्ताह वित जाने के बाद भी विभाग द्वारा सार्थक पहल नहीं किया गया है.जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रती नाराज़गी देखी जा रही है.इस संबध में बुधवार को ग्रामीणों ने मनोहरपुर ज़िप सदस्य सह जीलापरिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव से मुलाक़ात किया.तथा ख़राब पड़े उक्त ट्रांसफ़्रमर के बदले नया ट्रांसफ़्रमर विभाग से दिलाने में मदद करने की मांग किया है.वहीं उपाध्यक्ष रंजित यादव ने ग्रामीणों को बिजली विभाग से नया 25 के.वी का ट्रांसफ़्रमर दिलाने का आश्वासन दिया है.इसके लिए उन्होंने विभाग से ग्रामीणों को नया ट्रांसफ़्रमर यथा शीघ्र देने को कहा है.