मनोहरपुर-आनंदपुर में कूँड़ुख सरना जागरण मंच द्वारा,करम पूर्व संध्या महोत्सव आयोजित.

मनोहरपुर: कुड़ुख सरना जागरण मंच मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के तत्वाधान में बुधवार को राज आनंदपुर हाईस्कूल मैदान में करम पूर्व संध्या महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि संरक्षक बोदे खलखो एवं अतिविशिष्ठ अतिथि ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव एवं विशिष्ठ अतिथि प्रार्थना सभा राउरकेला के अध्यक्ष झारियो केरकेट्टा के द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर आयोजन का सुभारंभ किया गया.इस मौके पर समाज की महिला,पुरुष एवं युवक,युवती अपनी पारंपरिक वेषभूषा में शामिल हुए.इस दौरान समाज के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य गीत आदि प्रस्तुत किया गया.वहीं उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों समेत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने संबोधित किया.तथा अपने उद्बोधन में समाज कि पुरातन संस्कृति व विरासत की रक्षा के लिए सभी को एकजुटता व मिलकर काम करने की अपील किया.साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं नशामुक्त समाज की परिकल्पना पर बल दिया गया.वहीं राजनीतिक गतिविधि व पिछड़ापन को दूर करने के लिए समाज के बच्चों में शिक्षा का बढ़ावा देने के लिए विशेषकर महिलाओं की भूमिकाओं को अहम् बताया.कहा कि शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास व आर्थिक रूप से हम मज़बूत बन सकते है.इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा समाज के मैट्रिक,इंटर में टॉप व मेधावी बच्चों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.वहीं समाज के लोगों से समाज के विकास में आगे आने का अपील किया.इस मौके पर कुड़ुख सरना समाज मनोहरपुर,आनंदपुर इकाई के संरक्षक बोदे खलखो,अध्यक्ष रोबी लकड़ा,गांझू बारवा,बहनु तिर्की,बंधना उरांव,रमेश तिर्की,रामचंद्र कछप,सुनील तिर्की,बुधलाल धनवार,तिला तिर्की,किशोर कुमार खलखो,अज़ित तिर्की,प्रमोद केरकेट्टा,सरना प्रार्थना सभा राउरकेला के झरियों केरकेट्टा,हेमंती मिंज,बिरसी बड़ा आदि हज़ारो की संख्या में कुड़ुख सरना समाज के लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.