मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में,श्रमदान कर लोगों ने बनाया सड़क.

मनोहरपुर:संत नरसिंह आश्रम परिसर में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण श्रमदान कार्य में हिस्सा लिया.तथा अपने हांथों क़रीब 250 फ़िट सड़क में बोल्डर व मिट्टी मुरूम बिछाया गया.उक्त सड़क निर्माण में जेसीबी व रोलर मशीन का भी उपयोग किया गया.चूंकि वारिश के कारण उक्त सड़क की हालात ख़स्ता हो गई थी.जिससे स्थानीय लोगों ने अपने हांथों सड़क में मिट्टी मुरूम बिछा कर चलने लायक़ बना दिया गया.विदित हो कि यह सड़क काफ़ी महत्वपूर्ण है.इसी रास्ते से छठ घाट,दुर्गा मंदिर,नरसिंह आश्रम मंदिर एवं सार्वजनिक दुर्गा पूजा के अलावा अन्य पूजा अनुष्ठान आदि के लिए लोगों का यहां आना जाना बराबर लगा रहता है.इसी आश्रम परिसर में हर वर्ष सार्वजनिक दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है.जिससे श्रद्धालुओं के अलावा नदी घाट में स्नान,पूजा पाठ एवं नित्यक्रिया के लिए आम लोगों की आवाजाही रोज़ाना लगी रहती है.इसके निर्माण से स्थानीय लोगों के अलावा आम लोगों को भी राहत मिलेगी.सड़क निर्माण श्रमदान कार्य में मुख्य रूप से संत नरसिंह आश्रम समिति के प्रमुख चंडी हरलालका,रजनीश साह,प्रकाश साह,मनीष सिंह समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.