मनोहरपुर-पावर ग्रिड हाईटेंशन बिजली तार के इर्दगिर्द पेड़ काटने का लोगों ने किया विरोध.

मनोहरपुर: मनीपुर स्थित में मेन पावर ग्रिड से मनोहरपुर रेल पावर ग्रिड को जोड़ने के लिए हाईटेंशन बिजली तार का काम पूरा कर लिया गया है.सिर्फ़ रेलवे ग्रिड को बिजली आपूर्ति बहाल किया जाना है.किंतु उसके जद में आने वाले पेड़ो की छंटनी कार्य में स्थानीय लोगों द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है.जिससे रेलवे को समयावधि से बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकी है.वहीं बिजली ट्रांसमीटर विभाग के उप महाप्रबंधक एम. पी. यादव के दिशा निर्देश में मनोहरपुर अंर्तगत मनीपुर स्थित मेन पावर ग्रीड से रेलवे ट्रेक्सन पावर सब स्टेशन को जोड़ने वाली 132 के.वी संचरण लाईन के इर्दगिर्द पेड़ो के छंटनी कार्य में देवेन पाठक और मो. शौकत अली के द्वारा निरंतर बाधा पहुंचाया जा रहा है.शुक्रवार आज दिनांक 23.09.23 को संचरण लाईन को उर्जान्वित करने हेतू कोरीडोर में पड़ रहे पेड़ों की छंटनी का कार्य, अनुमण्डल पदाधिकारी, पोडाहाट, चक्रधरपुर के आदेशानुसार,राजेन्द्र बाड़ा, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक, मनोहरपुर को सशस्त्र बल के दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति करने के पश्चात वरीय प्रबंधक सुनील कुमार एवं प्रबंधक कुलदीप कुमार के द्वारा जब पूरी टीम के साथ कार्यस्थल में पहुँचने पर देवेन पाठक द्वारा टेलीफोन में शख्त धमकी दे कर पेड़ो की छटनी कार्य रुकवा दिया गया एवं मो. शौकत अली अपने गेट में ताला मारकर कीसी को भी अपने पेड़ के पास नहीं जाने दिया.जिससे पेड़ छंटनी कार्य के साथ साथ सरकारी कार्य आदेश को पूर्णरूपेन बाधित किया है.जबकी विभाग द्वारा मो० शौकत अली को बतौर उक्त जमनी का मुआवजा देने के लिए तैयार है.तथा इस संबध में उनसे दूरभाष संपर्क एवं मिलकर बार-बार उनसे आग्रह किया गया.इसके अलावा अंचलाधिकारी के उपस्थिति में भी कई बार बैठक कार्यालय के मिटिंग किया गया पर मो. शौकत अली किसी भी निष्कर्ष में नही पहुचें.वहीं विभाग के द्वारा देवेन पाठक को भी बार-बार आग्रह करने के बावजूद मुआवजा के लिए अबतक किसी भी प्रकार का कोई दास्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया है.किंतु पेड़ो के छंटनी कार्य करने के दौरान निरंतर बाधा पहुंचाया जा रहा है.जबकी 132 के.वीविद्युत संचरण लाईन चार्ज नहीं होने के कारण रेलवे भारत सरकार को मनोहरपुर एवं इसके आस पास के क्षेत्रों में रेलवे को ट्रेन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए इस संचरण लाईन को उर्जान्वित करना अतिआवश्यक है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.