मनोहरपुर/घाघरा-में रेल चक्का जाम धरना स्थल पर पहुंचे एसडीओ के संग कुड़मी नेताओं का वार्ता विफ़ल.

मनोहरपुर: बुधवार को आदिवासी कुड़मीयों का घाघरा स्टेशन में आयोजित अनिश्चित क़ालीन रेल चक्का जाम धरना प्रदर्शन सुबह नौ बजे से देर शाम तक जारी है.वहीं रेल चक्का जाम धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे चक्रधरपुर अनुमंडल के सिविल एसडीओ रिना हांसदा ने स्वंय स्थिति का जायज़ा लिया.तथा उन्होंने कुड़मी नेताओं से आंदोलन को खत्म करने के लिए उन्होंने वार्ता शुरू किया.किंतु कुड़मी नेताओं से सार्थक वार्ता नहीं होने पर वार्ता विफल हो गया.कुड़मी नेताओं का कहना है कि उनका प्रस्तावित तीन सूत्री मांग है जिसके समर्थन में आंदोलन चलाया जा रहा है.विदित हो कि कुड़मीयों का प्रस्तावित तीन मांग इस प्रकार है.1,अनुसूचित जन जाति में शामिल करना,2,कुरमाली भाषा को आठवीं सूची में शामिल करना एवं 3,कुड़मीयों को सरना धर्म का पहचान दिलाना मांगपत्र में शामिल है.चूंकि वार्ता विफ़ल होने के बाद भी मौके पर उपस्थित चक्रधरपुर अनुमंडल पोड़ाहॉट के एसडीओ रिना हांसदा वहां डटी हुई हैं.उनके साथ मनोहरपुर बीडीओ हरि उरांव.एसडीपीओ अजित कुजूर,रेल एएसी अमित दास ,पुलिस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमित कुमार,स्टेशन प्रबंधक शैलेंद्र कुमार.आरपीएफ ओसी सुरेंद्र कुमार,जीआरपी ओसी अनिल कुमार सिंह,चक्रधरपुर आरपीएफ ओसी हाबिल बाखला,समेत स्थानीय और रेल के प्रशासनिक अधिकारी समेत कुड़मी नेता व भारी संख्या में महिला,पुरुष बल उपस्थित है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.