मनोहरपुर-रायकेरा में जीडीए(नर्सिंग)प्रशिक्षुओं का शपथ ग्रहण आयोजित.
मनोहरपुर: रायकेरा आईटीआई कॉलेज में सनमत मेगा स्कील सेंटर के तत्वावधान में बुधवार को केपस सिरोमणी कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम सनमत मेगा स्कील सेंटर के प्रबंधक धर्मेंद्र मंडल की अध्यक्षता में हुई.जिसमें जीडीए नर्सिंग प्रशिक्षु छात्राओं उनकी कार्यशैली के अनुरूप उनका मार्गदर्शन किया गया.साथ ही 90 प्रशिक्षु छात्राओं को उनके कार्य के प्रती शपथ दिलाया गया.इस अवसर पर मनोहरपुर रायकेरा आईटीआई सेंटर के अध्यापक,अध्यापिका समेत सहकर्मीगण उपस्थित थे.