मनोहरपुर-शहर में लॉ एंड ऑर्डर हेतु पुलिस ने किया फ्लैग मार्च.
मनोहरपुर: एसडीपीओ अजित कुजूर के आदेश पर शहर में लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनज़र गुरुवार सुबह पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया.फ्लैग मार्च मनीष यादव के नेतृत्व में किया गया.विदित हो कि घाघरा हॉल्ट में कल की घटना को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया.तथा स्थिति बिगड़ने की संभावना या किसी घटना के बाद हालात को काबू करने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है.फ़िलहाल घटना स्थल घाघरा हॉल्ट की स्थिति सामान्य है.किंतु उक्त घटना के मद्देनज़र घाघरा हॉल्ट रेल परिसर व आस पास क्षेत्र में धारा 144 लगा हुआ है.वहीं पुलिस आम लोगों से इसका अनुपालन करने की अपील की है.ताकी क्षेत्र में विधिव्यवस्था व लोगों में शांति सौहार्द बनी रहे.