मनोहरपुर-गेंडूम गांव का जलमीनार की मरम्मती,ग्रामीणों की मिली राहत.

मनोहरपुर: प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा अंर्तगत लाईलोर पंचायत के गेंडूम गांव ऊपरी टोला में एक वर्षों से ख़राब जलमिनार की मरम्मती करा दी गई है.जिससे स्थानीय लोगों को पेयजल की समस्या से राहत पहुंचीं है.उल्लेखनीय है कि एक वर्षों से उक्त जलमीनार ख़राब पड़ा हुआ था.जबकी उक्त जलमिनार की मरम्मती को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पीएचडी विभाग एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई गई थी.किंतु उक्त जलमिनार की मरम्मती नहीं कराई गई.मरम्मती नहीं होने से पेयजल के लिए ग्रामीण काफ़ी परेशान थे.स्थानीय लोग सुदूर नाला से चुंआ खोदकर पानी पीने को मजबूर थे.लगातार न्यूज़ में खबर के असर से मुखिया बिरसा कंडुलना ने इसे गंभीरता से लिया तथा ख़राब पड़े उक्त जलमीनार की मरम्मती करा दी गई है.जिससे पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों को बढ़ी राहत पहुंची है.वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया बिरसा कंडुलना को इसके लिए धन्यवाद दिया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.