मनोहरपुर-विद्युत मेंटेनेंस कार्य को लेकर,कल चार घंटा बिजली रहेगी बाधित.

मनोहरपुर: दिनांक 01 अक्टूबर दिन रविवार को 33KV मनोहरपुर विद्युत शक्ति केन्द्र में ब्रेकर आदि मेंटेनेंस मरम्मती का कार्य किया जाएगा.जिसके कारण रविवार कल सुबह 11:00 बजे से ले कर दोपहर 03:00 बजे तक यानी 04 घंटा बिजली आपूर्ति सेवा बंद रहेगी.इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति मनोहरपुर प्रमंडल के अभियंता ने दिया.उन्होंने इसके लिए उपभोक्ताओं से खेद जताया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.