मनोहरपुर-विद्युत मेंटेनेंस कार्य को लेकर,कल चार घंटा बिजली रहेगी बाधित.
मनोहरपुर: दिनांक 01 अक्टूबर दिन रविवार को 33KV मनोहरपुर विद्युत शक्ति केन्द्र में ब्रेकर आदि मेंटेनेंस मरम्मती का कार्य किया जाएगा.जिसके कारण रविवार कल सुबह 11:00 बजे से ले कर दोपहर 03:00 बजे तक यानी 04 घंटा बिजली आपूर्ति सेवा बंद रहेगी.इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति मनोहरपुर प्रमंडल के अभियंता ने दिया.उन्होंने इसके लिए उपभोक्ताओं से खेद जताया है.