मनोहरपुर-विद्युत मेंटेनेंस कार्य को लेकर,कल चार घंटा बिजली रहेगी बाधित.

मनोहरपुर: दिनांक 01 अक्टूबर दिन रविवार को 33KV मनोहरपुर विद्युत शक्ति केन्द्र में ब्रेकर आदि मेंटेनेंस मरम्मती का कार्य किया जाएगा.जिसके कारण रविवार कल सुबह 11:00 बजे से ले कर दोपहर 03:00 बजे तक यानी 04 घंटा बिजली आपूर्ति सेवा बंद रहेगी.इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति मनोहरपुर प्रमंडल के अभियंता ने दिया.उन्होंने इसके लिए उपभोक्ताओं से खेद जताया है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.