मनोहरपुर/घाघरा हॉल्ट में रेल चक्का जाम के दौरान,प्रदर्शनकारियों को हटाने गई पुलिस से झड़प.,आंसू गैस व लाठीचार्ज का किया प्रयोग.
मनोहरपुर: कुड़मियों को अनुसूचित जन जाति का दर्जा देने की मांग पर झारखंड- ओडिशा समेत 6 जगहों पर रेल चक्का जाम आंदोलन के मद्देनज़र प्रदर्शनकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया.देर शाम को गोमो में आंदोलन वापस लेने की घोषणा हुई, लेकिन घाघरा में लोग रेल ट्रैक पर डटे रहे. पुलिस समझाने गई, तो प्रदर्शनकारियों से पुलिस के बीच झड़प हो गई.इसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे गए. वहीं आंदोलनकारियों ने भी जवाब में जमकर पत्थरबाजी किया.उल्लेखनीय है कि झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरा हाल्ट में आंदोलन कर रहे कुड़मी प्रदर्शन कारियों को हटाने के लिए पुलिस वहां पहुंची.तभी पुलिस वालों के साथ बुधवार (20 सितंबर) की रात समय क़रीब 9: 45 बजे आंदोलनकारियों से झड़प हो गई. पुलिस ने रेल ट्रैक जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, तो आंदोलनकारियों ने भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसमें पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी बीडीओ हरि उरांव,एसडीपीओ अजित कुजूर समेत दर्जन भर आरपीएफ पुलिस व ज़िला पुलिस के अलावा एक सिविलियन भी गंभीर रूप से चोटिल हो गए.वहीं मौके पर उपस्थित चक्रधरपुर अनुमंडल की सिविल एसडीओ रिना हांसदा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए रात भर वहां मौजूद रही.तथा रात में उन्होंने मनोहरपुर सीएचसी में उपचार चल रहे पुलिस जवानों को देखने पहुंची व उनका हाल चाल लिया.गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल एक सिविलियन व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया.पुलिस की कारवाई के बाद रात में प्रदर्शनकारी खदेड़े गए:-इधर रात में ही घाघरा हॉल्ट में डटे प्रदर्शन कारियों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.वहीं आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक खाली करके दूसरी ओर चले गए. इस दौरान मनोहरपुर बीडीओ,एसडीपीओ समेत दर्जन भर जवान घायल हो गए थे.वहीं रात होने के कारण आंदोलन कर रहे लोगों में कितने लोगों को चोटें आईं हैं, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है.फिलहाल स्थिति सामान्य है तथा कल मध्य रात्रि से ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.जबकि रात भर जैप पुलिस एवं आरपीएफ पुलिस के जवान घाघरा हॉल्ट में विधिव्यवस्था को लेकर मुस्तैद थे.तथा आज भी सुबह से ही वहां घाघरा हॉल्ट में ज़ैप पुलिस व आरपीएफ पुलिस के जवान मौजूद है.