मनोहरपुर-भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित,संगठन व् बूथ पर हुई चर्चा.

मनोहरपुर: भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक शुक्रवार को हाजरा प्रांगण में मंडल अध्यक्ष बहनु तिर्की की अध्यक्षता में हुई.इस बैठक में प्रभारी विजय मेलगांडी प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी मोर्चा एवं आलोक रंजन सिंह प्रवास प्रभारी उपस्थित थे.बैठक में मुख्य रूप से पार्टी संगठन व पंचायत स्तर पर बूथ कमेटी को मज़बूत करने पर चर्चा हुई.साथ ही नए पद सृजन को लेकर कार्यकर्त्ताओं का चयन किया गया.जिसके अध्यक्ष बहनू तिर्की,उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा,राकेश महतो,प्रकाश गोप,देभरथ पूर्ती,गुलाबी डांग,महामंत्री अमरेश विश्वकर्मा,नीमा लुगुन,मंत्री अवनी कुमार महतो,भोज पिंगुवा, विरांग कंडेयांग,कनबोध महतो,मंजू हरिजन,कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र लाल साह,मीडिया प्रभारी राहुल बघेल,एवं सोशल मीडिया प्रभारी सुनील सिंह बनाए गए.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.