मनोहरपुर-चिड़िया तीनसीमान में जंगली हांथियों के झुंडों ने मचाया उत्पात,फसलों व घरों को किया क्षतिग्रस्त.

मनोहरपुर: चिड़िया व आस-पास क्षेत्र में दो दिनों से जंगली हांथीयों के झुंडों का उत्पात जारी है.चिड़िया अंकुवा मार्ग तीनसीमान समीप बिनुवा गांव में वीती मंगलवार देर रात क़रीब एक बजे जंगली हांथीयों के झुंड घुस आया है.जिससे धान व मकई के फसलों को नुक़सान पहुंचा है.इस दौरान हांथीयों ने उस गांव के रहने वाले सिंगराय पूर्ति के घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है.अचानक हांथीयों के हमले से घर पर रहने वाले लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.इस दौरान जंगली हांथीयों ने घर पर रखे चावल के बोर व घरेलू सामानों को नुक़सान पहुंचाया है.वहीं घर के बाहर रखे साइकिल को भी नष्ट कर दिया हैविदित हो कि इस जंगली हांथियों के झुंडों में डेढ़ दर्जन नर मादा हाथियों के बीच बच्चा हांथी भी मौजूद है.इन हांथियों के ख़ौप से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.तथा ग्रामीण हांथीयों के भई से रात जग्गा करने को मजबूर है.वहीं अंकुवा चिड़िया मार्ग के समीप जंगली हांथीयों के उपस्थिति से मार्ग पर वाहन चालक भी खोपजदा है.चिड़िया डीएवी के स्कूली बच्चों को ले जाने वाले स्कूल बस चालकों ने बताया मार्ग पर जंगली हांथियों को सुबह जाने के दौरान हांथियों को सड़क पार करते देखा गया है.जिससे उस मार्ग पर दोपहिया एवं भारी वाहनों का परिचालन भई के कारण चालक भी सहमें हुए है.जिससे मार्ग पर वाहनों का परिचालन फ़िलहाल कम हो गया है.वहीं ग्रामीणों ने जंगली हांथियों से सुरक्षा एवं क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा देने की वनविभाग से गुहार लगाई है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.