मनोहरपुर-सीएचसी में,एक दिवसीय आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर आयोजित.
मनोहरपुर-ज़िला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को मनोहरपुर सीएचसी परिसर में एक दिवसीय आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों का स्वास्थ्य जांचकर दवा का वितरण किया गया.इसके पूर्व आयुष्मान शिविर का शुभारंभ सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अनिल कुमार ने फ़िता काटकर उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि आयुष्मान शिविर के माध्यम से विभिन्न रोगों के रोकथाम एवं स्वास्थ्य के प्रती लोगों को जागरूक करना है.साथ सी सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य से जुड़े जनकल्यानकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना है.उन्होंने लोगों से स्वास्थ्य योजनाओं के बारे जानकारी एवं इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेने का अपील किया.वहीं उपस्थित लोगों ने शिविर में लगे विभिन्न स्टॉल में जाकर अपना स्वास्थ्य जांच कराया.तथा दवा प्राप्त किया.जिसमें स्वास्थ्य जांच के दौरान शिशु रोग,किशोरी स्वास्थ्य,मातृत्व स्वास्थ्य,नेत्र रोग,दंत रोग,टीबी कुष्ठ,मलेरिया,डायबिटीज़,ओरल कैंसर स्क्रीनिंग आदि विभिन्न रोगों की जांच की गई.विशेषकर इस शिविर में एलिपैथिक,होमियोपैथिक,आर्युवेदिक एवं योग से संबंधित स्टाल लगाया गया.तथा उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य से जुड़े जनकल्यानकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया.इस मौके पर डॉ.विजय शंकर,डॉ.प्रिंस पिंगुवा,डॉ.हेमंत महतो,डॉ.विद्युतप्रभा महंता,डॉ.परमेश्वर,डॉ.दीपक,बीपीएम यशवंत कुमार पीएमडब्ल्यू दिलीप बाउरी,आशीष कुमार गुप्ता,पैथोलॉजिस्ट अर्चना नूपुर दादेल.एमपीडब्लू राजेश महतो,एएनएम कामनी वर्मा,पूनम कुमारी.कांतिमाला महतो समेत स्वास्थ्य कर्मीगण उपस्थित थे.