मनोहरपुर-मेदासाईं में एक दिवसीय फुटवॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित.
राउरकेला दि ब्वाईज एफसी क्लब विजेता घोषित.मनोहरपुर: विजय ब्रदर्श मेदासाईं द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता मेदासाईं फ़ुटवॉल मैदान में आयोजित किया गया.बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर(पूर्वी) पंचायत के मुखिया.पूजा कुजूर एवं विशिष्ठ अतिथि लाईलोर पंचायत के मुखिया बिरसा कंडुलना,आजसू नेता रोहित महतो एवं जेएमएम नेता सावन धनवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में क़िक मारकर सुभारंभ किया.इस मौके पर मुख्य अतिथि मुखिया पूजा कुजूर ने खिलाड़ियों का हौशला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में हार व जीत सामान्य प्रक्रिया है.इससे खिलाड़ियों को हताश होने की ज़रूरत नहीं है.कहा कि बल्की अपनी प्रतिभा को वेहतर बनाने में कड़ी मेहनत व अनुशासित ढंग से खेलने की आवश्यकता है.उन्होंने आयोजन समिति को सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में इस आयोजन को लेकर बधाई व् शुभकामनायें दी.वहीं इस एक दिवसीय खेल में झारखंड एवं उड़ीसा के कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया.खेल काफ़ी अनुशासित व रोमांचकपूर्ण रहा.जिसमें विजेता एवं उपविजेता घोषित टिम इस प्रकार है.प्रथम स्थान पर विजेता राउरकेला दि ब्वाईज एफसी क्लब एवं द्वितीय स्थान पर उपविजेता विजय ब्रदर्स कल्ब मेदासाईं रहे.वहीं मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टिम को पुरस्कार के रूप में खस्सी एवं नगद राशी प्रदान कर सम्मानित किया गया.वहीं खेल शुभारंभ करने से पूर्व आयोजन समिति द्वारा मुख्यअतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया.इस मौके पर आयोजन समिति विजय ब्रदर्स कल्ब मेदासाईं के पदाधिकारी व सदस्य,रेफरी गणेश सिंह,श्याम गोप समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमीगण उपस्थित थे.