मनोहरपुर/घाघरा हॉल्ट में रेल चक्का जाम के दौरान,प्रदर्शनकारियों को हटाने गई पुलिस से झड़प.,आंसू गैस व लाठीचार्ज का किया प्रयोग.
मनोहरपुर: कुड़मियों को अनुसूचित जन जाति का दर्जा देने की मांग पर झारखंड- ओडिशा समेत 6 जगहों पर रेल चक्का जाम आंदोलन शुरू हुआ. इस दौरान प्रदर्शन कारियों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया.शाम को गोमो में आंदोलन वापस लेने की घोषणा हुई, लेकिन घाघरा में लोग ट्रैक पर डटे रहे. पुलिस समझाने गई, तो झड़प हुई. लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे गए. आंदोलनकारियों ने जमकर पत्थरबाजी किया.झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत घाघरा हाल्ट से आंदोलन कर रहे कुड़मियों को हटाने के लिए पहुंची पुलिस के साथ बुधवार (20 सितंबर) की रात समय क़रीब 9: 45 बजे आंदोलनकारियों से झड़प हो गई. पुलिस ने रेल ट्रैक जाम कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया, तो आंदोलनकारियों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. इसमें पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी गंभीर रूप से चोटिल हो गए. बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक खाली करके दूसरी ओर चले गए. इस दौरान मनोहरपुर बीडीओ समेत दर्जन भर जवान घायल हो गए हैं.वहीं रात होने के कारण आंदोलन कर रहे लोगों में कितने लोगों को चोटें आईं हैं, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है.