मनोहरपुर-गणेशपूजा मेले का,मंत्री जोबा मांझी व सुखराम उरांव ने किया उद्घाटन.
मनोहरपुर: पश्चिम सिंहभूम ज़िले के प्रसिद्ध गणेशपूजा मेले का उद्घाटन के लिए सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि जोबा मांझी मंत्री महिला कल्यान,बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग सह स्थानीय विधायक एवं अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में सुखराम उरांव पश्चिम सिंहभूम ज़िला झामुमो के अध्यक्ष सह चक्रधरपुर विधायक को आमंत्रित किया गया.वहीं मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी व अतिविशिष्ठ अतिथि सुखराम उरांव के हांथों पूजा पंडाल व गणेश मेला का फीता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया गया.इस मौके पर आमंत्रित जेएमएम नेता राहुल आदित्य,दीपक प्रधान,मनोहरपुर पंचायत पूर्वी के पंसस,उषादेवी ख़ुशबू,पश्चिम के पंसस ख़ुशबू कुमारी पिंकी,मुखिया बिरसा कण्डुलना,मुखिया सुशीला संवैया,मुखिया अशोक बंदा उपस्थित थे.इस दौरान ज़िला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव एव मंत्री जोबा मांझी ने भगवान गणेश जी की पूजा में शामिल हुई.तथा उनकी पूजा अर्चना कर अपने क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना किया.इस दौरान मंत्री जोबा मांझी ने अपने कार्यकर्त्ताओं के संग गणेशपूजा मेले में लगे झूले में बैठ कर आनंद लिया.वहीं मंत्री जोबा मांझी ने अपने उद्बोधन में गणेश पूजा का त्योहार को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की लोगों से अपील किया.पूजा समापन के उपरांत उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया तथा वे चक्रधरपूर के लिए रवाना हो गई.इस मौके पर गणेश पूजा समिति के संरक्षक सह मुख्य आयोजनकर्त्ता रंजित यादव,हीरालाल नायक,अश्वनी बघेल,अभयशूलपाणि,रविद्र कुमार,पिंकी डागा,विश्वसुशील विभव उर्फ़ बब्बू,विजय साहु,लखींद्र दास,जगन्नाथ साहु,राजेश राउत,विवेक बघेल,लालू मंडल,भोलाशंकर यादव,बिनोद सिंह समेत स्थानीय गणमान्य व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.