मनोहरपुर-भाजपा मंडल कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित.

मनोहरपुर: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मनोहरपुर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी मनोहरपुर मंडल की कार्यकारिणी समिति की एक अति महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के महामंत्री  सह मनोहरपुर विधानसभा प्रवास प्रभारी विजय मेलगांडी उपस्थित थे.उन्होंने अपने संबोधन में लोकसभा एवम विधानसभा चुनावों में कार्यकर्ता ,बूथ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवम संयोजक तथा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का मंत्र दिया.उन्होंने वर्तमान नकारा सांसद व विधायक की अकर्मण्यता को उजागर करते हुए अपने अपने क्षेत्र में भाजपा के प्रत्यासी   की जीत केलिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.उन्होंने अपने प्रवास कार्यक्रम को बूथ विजय कार्यक्रम बताते हुए बूथ कमिटी  के सदस्यों को भी पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही.उन्होंने मनोहरपुर मंडल की नई 16 सदस्यी कमिटी के नए पदाधिकारियो को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत भी किया.धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की ने किया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्यों में वरिष्ठ भाजपा नेता  इंद्र कुमार डागा,सुरेन्द्र लाल शाह,संतोष तिवारी,राजा सुरीन,दसरथ पूर्ति,सुनील दास,कैलाश गुप्ता,प्रदीप कुमार मिश्रा,अवधेश भगत,दशरू महतो,छगन लाल महतो,मनवोध महतो,अंजू सामसुखा ,गुलाबी डांग,अमित कुमार डागा,संजय सिंह,गोविंद चंद्र दास,संतोष गुप्ता,राहुल बघेल,दिवाकर महतो,राकेश महतो, मनदास उरांव,आसाड़ु भूमिज,दिनेश गुड़िया,नीमा लुगुन,इंद्रजीत समद आदि मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.