मनोहरपुर-बिश्रा स्टेशन पर 09 घंटा रेल चक्का जाम हटा,रेल परिचालन शुरू.
मनोहरपुर: हाउड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग चक्रधरपुर रेल डिवीजन अंर्तगत बिश्रा स्टेशन पर ग्रामीणों द्वारा सोमवार सुबह 6:45 से रेल चक्का जाम दोपहर 3:30 बजे ख़त्म कर दिया गया.तथा 09 घंटे के बाद पुनः हाउड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर रेल परिचालन शुरू किया गया.मिली जानकारी के मुताबिक़ बिश्रा स्टेशन पर कोरोना काल से बंद पड़े एक्सप्रेस,पैसेंजर यात्री ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल चक्का जाम धरना प्रदर्शन पर बैठे ग्रामीणों व नेतृत्वकर्ताओं से रेल प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता हुई .रेल अधिकारियों ने मांग को गंभीरता से लिया है.तथा इस मुद्दे को सुलझाने के लिए डेढ़ माह का समय लिया है.इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने रेल चक्का जाम धरना प्रदर्शन ख़त्म कर दिया.किंतु रेल चक्का जाम धरना प्रदर्शन नेतृत्व कर्त्ताओं ने कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पुनः रेल चक्का जाम किया जाएगा.जिसकी सारी जवाबदेही रेल प्रशासन की होगी.इसके बाद साउथ इस्टर्न रेल ज़ोन रूट में रेल यातायात परिचालन पुनः शुरू किया गया.रेल चक्का जाम ख़त्म होने के बावजूद विधिव्यवस्था को लेकर रेल सुरक्षा बल के जवान वहां मौजूद है.