मनोहरपुर-108 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने से,ब्रेनहैमरेज़ पीड़ित महिला राउरकेला नहीं जा सकी.

मनोहरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार शाम गंभीर हालात में पीड़ित वृद्ध महिला को भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने बताया कि हाईब्लड प्रेशर के कारण बृद्ध महिला का ब्रैनहैमरेज हो गया है.उसे वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफ़र किया गया है.किंतु राउरकेला के लिए 108 एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं होने से महिला को राउरकेला नहीं भेजा जा सका है.चूंकि राउरकेला के लिए 108 एंबुलेंस सेवा बंद कर दी गई है.जिससे आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.पीड़ित वृद्ध महिला सुषाणा लुगून आनंदपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती रोबोकरा पंचायत अंर्तगत गुलू गांव की रहने वाली है.चूंकि महिला का समय पर इलाज नहीं होने से उसकी हालात बिगड़ती जा रही है.उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा प्रद्त 108 एंबुलेंस सेवा आम लोगों के लिए उपलब्ध है.चूंकि सरकारी नियमानुसार 108 एंबुलेंस सेवा रेफर पेसेंट के लिए सरकारी अस्पताल से सरकारी अस्पताल के लिए सिर्फ़ उपलब्ध किया जाता है.इसी नियम के तहत नज़दीकी सरकारी अस्पताल राउरकेला ओड़िसा के लिए भी 108 एंबुलेंस सेवा प्रदान की जाती थी.लेकिन यह व्यवस्था दो सप्ताह पूर्व से बंद कर दी गई है.इसका मुख्य कारण पता चला है कि झारखंड के रोगियों से वहां भेदभाव किया जाता है.जिससे आर्थिक रूप से कमजोर रेफर रोगियों के वेहतर उपचार हेतु राउरकेला सरकारी अस्पताल ओड़िसा के लिए 108 एंबुलेंस सेवा पर रोक लगने से विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.नया आदेशानुसार 108 एंबुलेंस सिर्फ़ झारखंड के नज़दीकी सरकारी सदर अस्पताल के लिए उपलब्ध होगी.जबकी मनोहरपुर सीएचसी से चाईबासा सदर अस्पताल की दूरी क़रीब 150 किलो मीटर है,जबकि राउरकेला ओड़िसा स्थित सरकारी अस्पताल महज़ 50 किलो मीटर है.यदी इसका हल नहीं निकला तो इस फ़रमान से आम रोगियों के बीच भारी समस्या उत्पन्न हो जाएगी.इस मामले को लेकर लगातार,शुभम् संदेश मीडिया के स्थानीय प्रतिनिधि ने मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी से सवाल किया.उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है.तथा इस मुद्दे पर सूबे के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से यथाशीघ्र हल निकालने की बात कही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.