मनोहरपुर-राउरकेला के लिए 108 एंबुलेंस सेवा पुनःशुरू,रेफर मरीजों को मिली राहत.
मनोहरपुर: वॉइड ऑफ सारंडा न्यूज़ का असर पुनः राउरकेला के लिए 108 एंबुलेंस सेवा 48 घंटे के बाद शुरू हुआ.वहीं पुनः 108 एंबुलेंस सेवा शुरू होने पर रेफर मरीजों को राहत पहुंची है.उल्लेखनीय है कि मनोहरपुर सीएचसी से राउरकेला सरकारी अस्पताल के लिए रेफर मरीजों को दो सप्ताह से 108 एंबुलेंस सेवा बंद कर दिया गया था.जिससे मनोहरपुर सीएचसी सर्किल समेत सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर रेफर मरीजों के वेहतर ईलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल ले जाना संभव नहीं था.जिससे उन मरीजों के समक्ष भारी समस्या उत्पन्न हो गई थी.चूंकि राउरकेला के लिए रेफर मरीजों को 108 एंबुलेंस सेवा पुनः बहाल करने के लिए मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा मांझी से वॉयस ऑफ सारंडा न्यूज़ से वार्ता के दौरान.वहीं जोबा मांझी ने इसे गंभीरता से लेते हुए 108 एंबुलेंस सेवा पुनः शुरू कराने का आश्वासन दिया.तथा 48 घंटे के उपरांत पुनः 108 एंबुलेंस सेवा वीती सोमवार देर रात से प्रारंभ किया गया.वहीं आज मंगलवार सुबह मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत नंदपुर पंचायत की 80 वर्षीय बृद्ध महिला सहचरी नायक को 108 एंबुलेंस से वेहतर इलाज के लिए राउरकेला भेजा गया.चूंकि बृद्ध महिला हाईब्लड प्रेशर के कारण ब्रैनहैमरेज हो गया है.और उसे अबतक होश नहीं आया है.उसे तत्काल 108 एंबुलेंस से राउरकेला ले जाया गया है.वहीं दुबारा से पुनः 108 एंबुलेंस सेवा शुरू होने से रेफर पीड़ित मरीजों व उनके परिजनों को राहत पहुंची है.