मनोहरपुर-सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर,भाजपा महिला मोर्चा ने दि श्रध्दांजलि.
मनोहरपुर: भाज़पा महिला मोर्चा के द्वारा मंगलवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती एकता दिवस के रूप में मनाया गया.इस अवसर पर महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी व महिला कार्यकर्ताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.इस मौके पर महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी ने उपस्थित महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं व उपस्थित समर्थकों को देश की संप्रभुता,एकता की शपथ दिलाई गई.सीमा मुंडारी ने कहा कि देश की आज़ादी में बल्लभ भाई पटेल का अहम् योगदान है.उन्होंने देश की अखंडता व एकता के लिए कड़े फ़ैसले लिए तथा देश की सभी 550 रियासतों को एक सूत्र में बांधने का सराहनीय काम किया था.उनके इसी कार्यों से उन्हें लौह पुरुष की उपाधी दी गई.और आज पूरा देश उनकी जयंती,एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.इस मौके पर महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष कमला बालमुचू,अवधेश भगत,सीता बाघ,मीना देवी,पदमा नायक,रीना देवी,शकुंतला देवी समेत महिला मोर्चा की कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.